हादसे को अंजाम देने वाले वाहन में मिली 1252 पेटी बीयर
पुलिस कर रही वाहन चालक व मालिक की तलाश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस ने एनएच 152डी पर खेड़ी के पास बीयर से लदा ट्रक काबू किया है। इस वाहन से 1252 पेटी बीयर बरामद हुई हैं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
बरामद बीयर की कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। जांच करने पर ट्रक में बीयर से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सदर थाना कनीना पुलिस को शिकायतकर्ता पवन कुमार वासी गांव सिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ ,उतर प्रदेश ने शिकायत दी थी वह ट्राला चालक है। जो 3 सितंबर को राजपुरा से कोटपुतली, राजस्थान के लिए चला था। दिनांक 4 सितंबर को सुबह 4-5 बजे के बीच वह अपनी ट्राले को लेकर खेङी के पास रेस्ट एरिया के आस पास नारनौल की तरफ हाईवे पर पहुंचा तो एक नामपता नालालुम ट्रक चालक अपने ट्रक को गफलत लापरवाही से चलाता हुआ लाया और एकदम लाईन बदलकर ट्राले के सामने लाकर ब्रैक मार दिए, जिससे शिकायतकर्ता का ट्राला उस ट्रक में जा घुसा जिससे ट्राले का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ओर वह भी ट्राले के केबिन में फंस गया, आने जाने वाले ट्रक चालकों ने उसे ट्राले से निकाल कर उसे कनीना अस्पताल पंहुचाया। पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो उसमें बीयर की पेटियां भरी हुई थी। जिसके कोई कागजात नहीं मिले। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा निर्देश पर पुलिस ने बीयर सहित ट्रक को जब्त कर लिया। वाहन चालक व मालिक की तलाश की जा रही है।