गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लबगढ़ में छात्रों को नशे के दुष्परिणाम बारे  डालय 112

0

महिला सुरक्षा की जानकारी देकर किया जागरुक
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | बता दे कि आज थाना बल्लबगढ़ टीम ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लबगढ़ में छात्रों को दी जानकारी-

नशे के दुष्परिणाम- छात्रों को बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर किस प्रकार अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। किशोरावस्था में नौजवान युवक शौकिया तौर पर नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत पड़ जाती है जिसके पश्चात इसे छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कार्य हो जाता है। नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव डालता है जिसकी वजह से उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं और इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं। पुलिस टीम ने आमजन को नशा से बचने व टोल फ्री न. 9050891508 की जानकारी दी जिसपर अपने एरिया में नशा बेचने वालो के खिलाफ सूचना देकर, शहर को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकते है। 

 साइबर फ्रॉड-

पुलिस टीम के द्वारा बताया गया कि आरोपी पीडितो को टास्क पूरा करने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर, इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। हमें इस तरह के किसी भी झांसे में नही आना है और इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो कॉल को डिस्कनेक्ट कर देनी चाहिए। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। 

महिला विरुद्ध अपराध-

पुलिस टीम से PSI मधु ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी औरत या लडकी का पिछा करता है तो इस के संबंध में तुरंत डायल 112 पर सूचना दे, जिसके लिए पुलिस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंच कर आपकी समस्या का समाधान करेगी। इसके साथ अगर घर पर आस पडोस में कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *