केएमपी एक्सप्रेसवे पर 50 लाख रुपए की 1001 पेटी अवैध शराब बरामद।

0

-लकड़ी बुरादे की आड़ में बिहार ले जाई जा रही थी शराब, तीन तस्कर भी गिरफ्तार।
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर धुलावट पुल के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। 

सीआईए तावडू ने लकड़ी के बुरादे की आड़ में ट्रक-ट्राला में छुपाकर बिहार ले जाई जा रही 1001 पेटी अवैध शराब बरामद कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ व अन्य की संलिप्ता बारे जांच के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार एएसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी में केएमपी रोड पर गश्त व नाकाबंदी कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग शराब ठेकेदारों व वाहन मालिकों से मिलीभगत कर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की तो एक पायलट गाड़ी ट्रेनों को रोका गया, जिसमें सवार मंदीप और कुलदीप को काबू किया गया। 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक ट्रक को पायलट कर रहे हैं, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है।

कुछ ही देर में मानेसर की ओर से आ रहे ट्रक ट्राला को रोककर चालक बाबूलाल को काबू किया गया। 

ट्रक की तलाशी लेने पर लकड़ी बुरादे के 400 कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी गई थी। 

थाना शहर तावडू लाकर गिनती करने पर ट्रक से विभिन्न ब्रांड की कुल 1001 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है । सभी शराब की बोतलों पर बैच नंबर स्क्रैच कर हटाए गए थे। 

इसमें रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू ओल्ड मोंक जैसी कंपनियों की शराब की पेटियां मिली। आरोपियों के पास मौजूद ई-वे बिल व अन्य कागजात फर्जी पाए गए।

पुलिस ने बरामद शराब, ट्रक ट्राला, पायलट गाड़ी, लकड़ी बुरादे के कट्टे और दस्तावेजों को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस मामलें में उप-पुलिस अधीक्षक तावडू अभिमन्यु लोहान ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। 

तावडू सीआईए टीम ने सतर्कता और सूचना तंत्र के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। 

अवैध शराब की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *