घर के बाहर खडी कार को क्षतिग्रस्त करने तथा हवाई फायर करने के आरोप में 10 युवक नामजद
शरारती तत्वों ने मोडी गांव में दिया घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना अंतर्गत गांव मोडी में घर के बाहर खडी कार को लाठी-डंडो से क्षतिग्रस्त करने तथा हवाई फायर कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने 10 युवकों के विरूध केस इंद्राज किया है। इस बारे में मोडी निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 13 अप्रैल को सायं करीब साढे 4 बजे भोजावास से घर पंहुचा तो उसकी पत्नी ने उसे जानकारी दी कि एक गाडी तथा दो बाईकों पर सवार होकर आए 8-10 युवकों ने घर के सामने खडी कार को लाठी-डंडो से तोड दिया ओर घर के पास खडे होकर हवाई फायार भी किये जिससे वह भयभीत हो गई। कार को क्षतिग्रस्त करने वालों में जयप्रकाश वासी बोहका, कृष्ण उर्फ केडी वासी भोजावास सहित 7-8 अन्य युवक शामिल थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जयप्रकाश व कृष्ण सहित अन्य युवकों के विरूध आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।