कनीना क्षेत्र में हुई 10 एमएम बारिश से बनी अव्यवस्था

0

Oplus_131072

सडक मार्गों की होने लगी दुर्दशा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में रविवार सांय हुई 10 एमएम बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो गया। नाले ओवरफ्लो होने के चलते बरसाती पानी सडकों पर आने से वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। लगभग रोजाना बारिश होने से सडकों की शामत आने लगी है। बारिश के बाद रात्री के तापमान में गिरावट आने से सर्दी का एहसास होने लगा है। बारिश के चलते खेतो में खडी बाजरे,गवार तथा कपास की फसल में पानी लगने से उसमें रौनक छा गई है। किसानों को फसल में सिंचाई करने से छुटकारा मिला है। कनीना में किए जा रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर अव्यवस्था बनी हुई है। उसमें बारिश का पानी जमा होने से नाला अवरूध हो गया। कनीना-अटेली मार्ग पर आरओबी का कार्य किए जाने तथा रेवाडी मोड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक कछुआ गति से नाले का निर्माण कार्य चलने से चंहुओर अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। आए दिन सडक जाम के हालात बन रहे हैं। टुकडों में किए जा रहे नाला निर्माणाधीन में बारिश के पानी के साथ कूडा-कचरा व पोलीथीन जाने से समस्या पैदा करने लगा है। नागरिकों ने नाले में प्रयुक्त किये जा रहे मैटीरियल को लेकर सवाल खडे किए हैं। मक्खी-मच्छर पनपने से स्थानीय दुकानदार परेशान होने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *