समाधान शिविर में प्राप्त हुई 10 शिकायत : नगराधीश अशोक कुमार

0

उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से आयोजित समाधान शिविर 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । स्थानीय लघु सचिवालय काफ्रैंस के हॉल में सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाता है। नगराधीश अशोक कुमार ने समाधान शिविर में शिकायतों को सुना। समाधान शिविर में कुल 10 शिकायतें आई सामने जिनके निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के अलावा आधार कार्ड, फैमिली आईडी, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित, बिजली से संबंधित, एनओसी लेने बारे, कब्जा दिलवाने से संबंधित शिकायत सुनी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का प्राथमिकता के साथ निदान किया जा रहा है। अब लोगों को विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। समाधान शिविर में एक छत के नीचे ही सभी विभागों की शिकायतों का निदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *