दो युवकों को रेलवे व बैंक में नोकरी लगवाने के नाम पर 10.20 लाख हडपे

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | दो युवकों को रेलवे तथा बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 10.20 लाख रूपये की राशि ऐंठने के आरोप में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी थाना पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ भादस: की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित राजकुमार वासी कनीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जीनियस एकेडमी नारनौल के संचालक राजेश कुमार वासी नायन,नांगल चौधरी, संजय व संदीप वासी दिल्ली ने उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख तथा उनके भांजे को बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रूपऐ ले लिए ओर फर्जी ज्वाईनिंग लेटर जारी उसके पुत्र व भांजे का भविष्य खराब कर दिया। पैसे वापिस मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं। राजकुमार ने कहा कि वह अपने पुत्र व भांजे को नौकरी लगवाने के लिए फरवरी 2022 में जीनियस ऐकेडमी नारनौल में कोचिंग दिलाने के लिए गया। तब एकेडमी के संचालक राजेश कुमार वासी नायन ने उनसे कहा कि वे कोचिंग करवाते हैं,इसके अलावा रेलवे में उनकी अच्छी पंहुच है। उनके पुत्र को रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर उसने 7 लाख रूपये तथा उनके भांजे को बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रूपये देने की मांग की। राजकुमार द्वारा रूपये देने की सहमति देने के बाद आरोपी उनके घर-गांव कनीना आया ओर 3 लाख रूपये के साथ उसके पुत्र व भांजे को भी साथ ले गया। इसके बाद घर आकर 4 बार में दो लाख रूपये ओर ले गया। दो लाख रूपये ज्वाईंनिंग लेटर आने के बाद देने की बात कही। इसके बाद आरोपी संजय व संदीप दिल्ली ने आईआरसीटीसी दिल्ली के किसी दलाल से फर्जी ज्वाईंनिग लेटर व फर्जी आई कार्ड तैयार कर रजिस्ट्रड डाक से उनके पते पर चलता कर दिया।
इस दौरान आरोपी उसके भांजे को बैंक में नोकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रूपये भी ले गया। इसके बाद आरोपी राजेश कुमार ने राजकुमार को फोन कर ज्वाईनिंग लेटर बारे जानकारी मांगी। ज्वाईनिंग लेटर मिलने की जानकारी देने पर राजेश कुमार ने राजकुमार से बाकी बचे दो लाख रूपये ओर देने की बात कही। इस प्रकार एकेडमी संचालक राजेश कुमार ने दो युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर कुल 10.20 लाख रूपये ले लिए। आरोपी संजय व संदीप भी इस स्केंडल में शामिल रहे। अब उनसे रकम वापिस मागतें हैं तो आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने जीनियस एकेडमी के संचालक राजेश कुमार उसके सहयोगी संजय व संदीप के खिलाफ भादस: की विभिन्न धाराओं सहित धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। कनीना शहर थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठने वाले एकेडमी संचालक सहित तीन व्यक्तियों के विरुध केस दर्ज किया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *