समाधान शिविर में 06 समस्याएं दर्ज, नगराधीश ने दिए शीघ्र समाधान के निर्देश
हर कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का होगा आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सोमवार से जिला स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन आरंभ किया गया। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार मे प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर मे नगराधीश अशोक कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। नगराधीश अशोक कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और हर शिकायत पर तत्परता से कार्य करें।
सोमवार को समाधान शिविर में कुल 06 समस्याएं दर्ज की गईं, सभी समस्याओं को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है। समाधान शिविर मे लोग आधार कार्ड बनवाने, विकलांग पेंशन बनवाने, परिवार पहचान पत्र मे त्रुटि ठीक करवाने की समस्याएं लेकर आएं थे। नगराधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को निः संकोच दर्ज करवाएं। प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से हो।