होडल सीआईए पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटो मे किया गिरफ्तार

0
  • हथियारों के  बल पर दुकान से लाखों की कीमत के फोन लूट वारदात मे शामिल 2 आरोपियों को  होडल सीआईए पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार
  •  पुलिस ने  अलग-अलग 2 मामलों में दोनों आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोचा
  • आरोपियों से दो देशी कट्टा एवं एक कारतूस किए बरामद

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल (ऋषि भारद्वाज)होडल की अपराध शाखा पुलिस  प्रभारी  रविंद्र कुमार ने बताया की  पंचवटी कालोनी के रहने वाले राहुल भारद्धाज ने शहर थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सरकारी अस्पताल के समीप मोबाईल की दुकान चलाता है। बीती 16 दिसंबर की शाम को वह अपनी दुकान पर मौजूद था। उसी दौरान उसकी दुकान पर दो युवक आए। दोनों युवक उसकी दुकान पर फोन देखने लगे। दोनों ने दो आईफोन एवं एक सैमसंग कुल तीन महंगे फोन निकलवाए। युवक तीनों फोन खरीदने की बात करने लगे। उसी दौरान एक नकाबपोश युवक आया। उक्त युवक ने आते ही उस पर बंदूक तान दी। इसके बाद तीनों युवक उक्त तीन फोन लूटकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने मामले में तीनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया  कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने लूट वारदात में शामिल एक आरोपी को थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल मोड से एक कारतूस से लोडेड देशी कट्टा अवैध हथियार सहित एवं हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में दूसरी टीम ने थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 मोड पलवल से इस लूट वारदात मे शामिल दूसरे आरोपी को देशी कट्टा अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत दो अलग मामले दर्ज  किए गए हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि मे आरोपियों से लूटे गए मोबाइल बरामद किए जाएंगे साथ ही फरार चल रहे तीसरे आरोपी के बारे में पता किया जाएगा। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *