होडल पुलिस ने पटाखा चलाने वाली 14 बुलेट बाईकों को किया इंपाउंड और लाखों रुपए के चालान काटे
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | होडल थाना पुलिस ने द्वारा पटाखा चलाने वाली बूलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और फिर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर अंशु सिंगला के निर्देश पर पटाखा चलाने वाली 14 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया इंपाउंड कर लाखों रुपए के चालान काटे। पुलिस द्वारा लगातार बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से बुलेट मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गया है। होडल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा की जिस भी व्यक्ति को पटाखा चलाने वाली बुलट मोटरसाइकिल मिलें या कहीं पर दिखे तो उसकी सूचना होडल थाना पुलिस को दें। होडल थाना पुलिस जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला ने उनको निर्देश दिए हैं की उनके थाना क्षेत्र के अंदर कही पर भी पटाखा चलाने वाली बुलट मोटरसाइकल हैं उनको इंपाउंड किया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देेशानुसार उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी करने वाले और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान उनकी पुलिस टीम ने पटाखा छोड़ने वाली 7 बुलट मोटरसाइकिलों को दो दिन पहले इंपाउंड कर एक लाख रुपए ऊपर के चालान काटे थे और आज फिर उन्होंने बताया की इसी अभियान के तहत पटाखा चलाने वाली 7 बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर करीब एक लाख रुपए के चालान काटे हैं।यह अभियान उनका लगातार जारी रहेगा। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा की जिस भी व्यक्ति को कहीं पर भी अपनी गली मोहल्ले में पटाखा चलाने वाली बुलट मोटरसाइकिल दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें उनकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इतना ही नही उन्होंने पटाखा चलाने वाले बुलट मोटरसाइकिल चालकों को भी अपील करते हुए कहा की वह लोग हवाबाजी करना बंद कर दें और पटाखा चलाने बंद कर दें नही तो मोटरसाइकिल के साथ साथ उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।