होडल थाना पुलिस ने गोकशी मामले में राजस्थान पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है

पकड़ा गया आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था और आरोपी पर पुलिस द्वारा इनाम भी रखा हुआ था
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया की उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोकशी मामले का आरोपी पुनहाना मोड होडल पर खड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस द्वारा एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया की मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी पर साल 2022 में राजस्थान के फूलबाग भिवाड़ी थाना में मुकदमा मामला दर्ज है।। जसवीर सिंह ने बताया की पकड़ा गया आरोपी राजस्थान पुलिस से करीब दो साल से फरार चल रहा था और राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी के ऊपर एक हजार रुपये इनाम था । उन्होंने बताया की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया।