होडल थाना पुलिस ने अदालत से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक एल डॉ अंशु सिंगला द्वारा अदालतों से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी को लेकर पुलिस द्वारा अदालत से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने लगी हुई है जिसको लेकर होडल थाना पुलिस ने वर्ष 2018 के ओवरलोडेड वाहन के जरिए सार्वजनिक संपत्ति सड़क को नुकसान पहुंचाने के मामले में जमानत के दौरान आरोपी फरार चल रहा था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना होडल प्रभारी जसवीर सिंह और लघु सचिवालय चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मान सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर थे । यह एल गस्त के दौरन नेशनल हाईवे पर बाबरी मोड के निकट खड़े हुए थे और उनकी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पेमाखेडा तहसील पुन्हाना जिला नूंह निवासी एक युवक जो मुकदमा न.91 दिनांक 12.02.2017 धारा 279,336,120B IPC 3(2) POPP ACT थाना होडल जिला पलवल में नेहा गुप्ता की अदालत से दिनांक 21.10.2021 को गेर हाजिर होने के कारण PO घोषित हो गया है जो पुन्हाना मोड पर सवारी के इंतजार में कही जाने के लिए खड़ा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक काबू कर लिया। युवक द्वारा अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।