होडल क्षेत्र में लगातार पड़ रहा है कोहरा और बढ़ रही है ठंड
ठंड में लोग ले रहे हैं आग का सहारा
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | क्षेत्र में इस सर्दी के मौसम में लागतार कोहरा पड़ रहा है। इतना ही नही कोहरे के साथ साथ लोगों को कपकपाने वाली ठंड भी लगातार पड़ रही है। लोग इस ठंड में आग का सहारा ले रहे हैं। कोहरे की वजह से वाहन सड़को पर रेंग रेंग कर चलते हुए नजर आए। लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से अब वाहन चलाने वाले लोगों को सड़कों पर सावधानी बरतनी पड़ेगी। जिला ट्रेफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कोहरे मे पहले ही सावधानी बरतने की सलाह दी है और पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों को रिफलेक्टर लगाए जा रहे हैं।
होडल क्षेत्र में लगातार कोहरा पड़ रहा और कोहरे के साथ साथ ठंड का भी प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड की वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जहां एक और वाहन चालकों को कोहरे की वजह से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं ठंड की वजह से लोग आग का सहारा ले रहे हैं। इस बारे में वाहन चालकों से बात की तो वाहन चालकों ने बताया की लगातार इस शर्दी के मौसम में कोहरा पड़ रहा है और इस कोहरे के साथ साथ ठंड भी बहुत जायदा पड़ रही है। लोगों ने बताया की जब वह घरों से बाहर निकलते हैं तो देखा जाता है की कोहरा पड़ रहा है । वाहन चालकों को सड़कों पर 10 फिट तक ही दिखाई दे रहा था और दिन भर कोहरा छाया रहता है। दिन के 12 बजे तक भी कोहरा कम नहीं हुआ कोहरे की वजह से लोगों को वाहनों को चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोग अपने अपने वाहनों को बैक बत्ती और हेड लाइट को जलाकर और हॉर्न बजाकर चलाना पड़ रहा था । लेकिन उसके बाद भी लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा था। इतना ही नही कोहरे की वजह से ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही थी जिसकी वजह से लोग समय पर अपनी अपनी ड्यूटियों पर नही पहुंच पाए । कोहरे की वजह से लगता है की इस सर्दी के मौशम में लगातार पड़ रहे कोहरे में लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। पड़ना क्यों की यह कोहरा लागतार पड रहा है और आगे भी कोहरा पड़ने की उम्मीद है । वाहन चालकों को वाहनों को सावधानी से सड़को पर चलाना होगा ।