होडल की अपराध जांच शाखा ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
  • गांव  डूंडसा में बिजली के तारों को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | की अपराध जांच शाखा प्रभारी रविंदर  कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डूंडसा में घर के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सातवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने मृतक और उसके परिवार पर लाठी-डंडो और  तेजधार हथियारों से वार किए गए थे। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी से रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग किए गए हथियार की बरामदगी हो सके। उन्होंने बताया की  गांव डूंडसा के रहने वाले सतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मिट्टी के बर्तन की दुकान करता है और 22 जुलाई 2023 को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के ही रहने वाले नरेंद्र और किशन ने उसकी दुकान पर आकर अपनी दीवार की साइड से जा रहे बिजली के तारों को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित ने कहा उनसे कहा था की कि वह तारों को हटा लेगा लेकिन  इसके बाद दोनों गाली गलौज कर चले गए फिर  23 जुलाई 2023 को उसका भाई ओमकार व परिवार के लोग घर पर मौजूद थे। उसी दौरान आरोपियों ने  योजना बनाकर लाठी-डंडों, तेजधार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। उनके साथ मारपीट की गई और धारदार हथियार से भी वार किए गए। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से ओमकार के सिर पर तेजधार हथियार से वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उनके अन्य परिजनों को भी गंभीर चोटें पहुंचाई। आरोपियों ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे कर गए ।  गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दिनांक 26 जुलाई 2023 को झगड़े में घायल ओमकार की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर हत्या की धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई। गदपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 31जुलाई 2023 को वारदात में शामिल मुख्य आरोपी  को गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार डंडा बरामद कर जेल भेज दिया। इसके बाद उनकी  टीमों ने दिनांक 26 अगस्त 2023 को दूसरे आरोपी, दिनांक 3 सितंबर 2023 को शामिल तीसरे आरोपी,दिनांक 6 सितंबर 2023 को चौथे आरोपी वा 10 सितंबर 2023 को वारदात में फरार चल रहे दो और आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में प्रयुक्त हथियार डंडा आदि बरामद कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया की मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए स्टाफ में तैनात एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने 18 दिसंबर 2023 को वारदात में फरार चल रहे एक और आरोपी को गांव डूंडसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी  अदालत में पेश करके  रिमांड पर लिया है  ताकि आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए  हथियार को बरामद किया जा सके  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *