हुड्डा के साथ मिलकर मौजूदा नूंह विधायक ने किया था नौ गावों के किसानों के साथ धोखा :दिग्विजय चौटाला*

–*सरकार को मेवात में बूच़डखानों पर लगानी चाहिए रोक:युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला*
-*हरियाणा में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है जेजेपी – दिग्विजय चौटाला*
-*युवा जोड़ो अभियान के तहत युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने मेवात में किया तूफानी दौरा*
-*ट्रैक्टर रैली व डीजे के साथ युवाओं ने धूमधाम से किया दिग्विजय सिंह का स्वागत*
-*सैकड़ो युवाओं ने थामा जेजेपी का दामन, कांग्रेस छोड़ जावेद सालाहेडी भी हुए जेजेपी में शामिल*
-*मजबूती के साथ हरियाणा में फिर वापसी करेगी जेजेपी:प्रधान महासचिव रणधीर सिंह चीका*
-*जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने किया नए लोगों को जेजेपी में जोड़ने का आह्वान*
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | युवा जोड़ों अभियान के तहत जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को मेवात की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका में तूफानी दौरा किया।अनेक नुक्कड़ सभाऐं के अलावा कार्यकर्तागण के घर जलपान भी ग्रहण किया। उनके साथ जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका मौजूद रहे। जेजेपी जिला कार्यालय नूंह पर हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार में अपराध का ग्राम बढ़ रहा है ।मेवात में लोग भी बूचड़खाना के कारण परेशान है। इन बूचड़खाना पर सरकार को रोक लगानी चाहिए लेकिन सरकार सोई हुई है।उन्होंने कहा कि नौगांवों के किसानों को हुड्डा सरकार में आज के मौजूदा विधायक ने धोखा देने का काम किया।उन्होंने कहा कि ‘युवा जोड़ो अभियान’ के चलते जेजेपी के प्रति युवाओं का क्रेज दिन-प्रति बढ़ा है और बड़ी संख्या में युवा जेजेपी के साथ जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठा रही है।
दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार को विफल बताते हुए कहा कि आज कमजोर शासक के कारण हरियाणा का बुरा हाल हो चुका है और प्रदेश के नागरिक बढ़ते अपराध के चलते डर के साये में जीने को मजबूर है। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा दोहरी नीतियों अपनाकर जनता के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार में जेजेपी हिस्सेदार थी तो बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ी और नई मंडियां भी बनी। मेवात में भी जापान की कंपनी (लिथियम बैटरी) की कंपनी को लगाने का काम भी किया. इसे जल्द ही तीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन अब भाजपा सरकार में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की बजाय लाभार्थियों की संख्या घटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन में आय की शर्त लगाना गलत है, यह बुजुर्गों के हितों के साथ खिलवाड़ हैं।
बैठक में जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हारना बड़ी बात नहीं है, हार कर जीतना बड़ी बात है।जेजेपी संघर्ष के लिए तैयार है।पार्टी नेता जनता के बीच जा रहे है और लोगों का प्यार आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है। हम हरियाणा में मजबूती के साथ फिर वापसी करेंगे।जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए नए लोगों को जेजेपी से जोड़ने का आह्वान किया।
प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि नूंह हल्का में गांव कालियाका,नूंह, वार्ड 13 नूंह,हल्का पुन्हाना में नई,जमालगढ रोड तथा हल्का फिरोजपुर झिरका में बडकली चौक (पुन्हाना रोड),पिथोरपुरीमोड,माडीखेड़ा में कार्यक्रम किए गए। इसके अलावा जेजेपी नेता ने कांग्रेस छोड़ कर आए जावेद सालाहेडी की जेजेपी पार्टी में जॉइनिंग कराने के साथ-साथ पार्टी के पुराने साथी स्वर्गीय गणेश दास अरोड़ा के लड़के यशपाल अरोड़ा के निवास पर जलपान भी ग्रहण किया।विभिन्न कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन,जेजेपी नेता जान मोहम्मद,प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका हलका प्रधान वसीम अहमद,पुन्हाना हल्का प्रधान डॉक्टर तैयब हुसैन,यशपाल अरोड़ा, डॉक्टर नफीस खान, डाक्टर सागर जावेद सालेहेड़ी, पूर्व इनसो जिलाध्यक्ष साकिर खान,मोहम्मद नसीम खान,युवा नेता सद्दाम खान,हामिद पापड़ा ,नाजिश खान ,राहुल सरपंच,आफ़ताब अहमद ,आज़ाद भूदर,लियाकत अली,लक्खू सरपंच, सहाबूद्दीन सहित जननायक जनता पार्टी जिला नूहँ के सभी तीनों हल्कों के पार्टी के सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहें।