हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय में प्रांत स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय में प्रांत स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 270 विद्यार्थियों और 39 शिक्षकों द्वारा निबंध लेखन किया गया। जिसमें महाकुंभ विषय को लेखन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य अपनी संस्कृति के प्रति आस्था,श्रद्धा को जाग्रत करना था। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों ( शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग) में आयोजित किया गया । आचार्यों के लिए निबंध का विषय: महाकुंभ 2025 का आयोजन आपकी दृष्टि में कैसा रहा । प्रांतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता हैं जिसमे प्रांत के सभी विद्यालयों के छात्र तथा आचार्य प्रतिभागी होते हैं इस बार भी प्रांत स्तर पर 64 विद्यालयों में आयोजित कराया गया । जिसमें लगभग 20000 छात्रों एवं 1000 आचार्यों ने प्रतिभागिता की । प्रांत निबंध प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रांत सभी विद्यालयों की संपूर्ण सिंह प्रांत महामंत्री, हिन्दू शिक्षा समिति हरियाणा द्वारा बधाई दी गई l