हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल के गांव खटेला सराय स्थित अहमदाबाद रोडलिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बाहर हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ट्रक ड्राइवर अशफ़ाक का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से हिट एंड रन जो कानून बनाया गया है। वह वाहन चालकों के बिल्कुल भी हित में नहीं है। इसमें वाहन चालक पर 10 साल की जेल के साथ 7 लाख रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान है। जिसके विरोध में देशभर में ट्रक चालकों ने हड़ताल की थी। 2 जनवरी को केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद ही कानून के बारे में निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद ट्रक चालकों को यह आश्वासन दिया गया कि हिट एंड रन कानून को सरकार ने वापस ले लिया है। इसके बाद तक चालकों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया था। लेकिन वह चाहते हैं कि सरकार इसके बारे में लिखित में दे। जिससे कि उन्हें भरोसा हो कि सरकार ने वास्तव में ही इस कानून को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तब तक ट्रक चालक अपने कामकाज को बंद रखेंगे।