हाडकंपाने वाली ठंड से सामान्य जनजीवन हुआ प्रभावित
8 से 10 जनवरी तक हलकी बारिश बारिश की संभावना,फसलों को होगा फायदा
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | पौष माष की शुरूआत से क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित भले ही प्रभावित हुआ है लेकिन रबि फसलों के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। बड़े-बुजुर्गों की माने तो पौष व माघ दो महिने ठंड के माने जाते हैं। इन महिनों में ठंड का प्रकोप बना रहता है। पिछले 4 दिन से सूर्य नहीं निकल सका है, कडाके की सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक अलाव जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास करने पर मजबूर हैं। क्षेत्र में धुंध कम तथा ठंड अधिक के हालात बने हुए हैं। शनिवार को कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 335 दर्ज किया गया जिसे वेरी पूअर माना गया है। कृषि विभाग के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षेभ के चलते 8 से 10 जनवरी तक
हलकी बारिश होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बढी हुई ठंड से फसलों को फायदा हुआ है। मौसम की अनुकूलता के कारण रबि फसल की बंपर पैदावार होने की संभावना है।