हर वर्ग के लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

0
  • विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
  •  विधायक सीमा त्रिखा ने मुख्य अतिथि के तौर पर नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

cityt24news@

फरीदाबाद। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बुधवार को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 21ए, वार्ड-19 और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 21सी  में पहुंचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि “देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से निश्चित रूप से लाभ हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का अनोखा अभियान शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।

हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।

स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर नवीन सूद, विनोद मलिक, गजराज नागर, अशोक नेहरा, ब्रिगेडियर एन. एन.माथुर, कमल बत्रा, सत्येंद्र पांडे, पंकज सिवाल, मोहित मल्होत्रा, एडवोकेट जितेंद्र चंदीला, सुरजीत नागर, अमित मिगलानी, उमाकांत गुप्ता, दिनेश कुशवाहा, नरेंद्र तिर्था, सुभाष चंद्र सरीन, महेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, राम अवतार वशिष्ठ, रुद्रदेव शर्मा (मोंटू) त्रिपन वर्मा, प्रेम दीवान, श्रीमती शालिनी मंगला, श्रीमती किरण शर्मा, मुकेश परूथी, गौरव सेठी हिमांशु मिश्रा,आई.एस. कौशिक सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *