“हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” में जुटा नूंह प्रशासन – उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में स्वच्छता अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और जिले में चल रहे “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025” की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में शुरू हुआ यह अभियान 11 सप्ताह तक, यानी 24 अगस्त से 7 नवंबर तक, जिले के शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था केवल औपचारिकता न होकर लोगों की आदत और जिम्मेदारी बने। इसके लिए गांव-गांव और शहर की गलियों में सफाई कार्य नियमित रूप से हो, कूड़ा फैलने न पाए और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए आमजन को इस मुहिम से जोड़ा जाए। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत स्कूलों, पंचायतों, आरडब्ल्यूए, एनजीओ और बाजार संघों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका, पंचायत, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग आपसी तालमेल से इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
अभियान के दौरान सरकारी व निजी कार्यालयों को “शून्य अपशिष्ट कार्यालय” बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। सभी सरकारी/निजी भवनों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों की सफेदी और रंगाई, सड़कों व नालों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड की दुरुस्ती, तालाबों व नहरों की सफाई, ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन तथा पुराने कचरा स्थलों की बायो-रिमेडिएशन पर भी काम किया जाएगा। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण और पार्कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि “स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य केवल कूड़ा उठाना नहीं, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता की आदत विकसित करना है। इसके लिए आमजन की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता संबंधी शिकायत सीधे नगर आयुक्त कार्यालय में दर्ज कराएं और शहर को साफ-सुथरा बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।