हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में लगा रक्तदान शिविर

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद् पलबल शाखा के सयुक्त तत्वावधान में “हर घर रक्तदाता ” अभियान के अन्तर्गत हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड पलवल के परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में  कपकपाती ठंड के बावजूद 46 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। शिविर का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य और क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, हरियाणा रोडवेज पलवल के जी.एम. नवनीत सिंह और भारत विकास परिषद् पलबल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद् के पूर्व प्रान्त अधिकारी अनिल मोहन मंगला, जिला अध्यक्ष सतीश कौशिश, शाखा उपाध्यक्ष भगवत स्वरुप सिंगला, शाखा महासचिव रविदत्त शर्मा, अधीक्षक राजेश ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने स्वयं वर्ष 2024 का प्रथम रक्तदान करके सभी का धन्यवाद करते हुए  कहा कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता हैऔर न हीं मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज बसस्टैंड पलव ल के अधीक्षक राजेश, गंगा राम, राज सिंह, डा. नरेश डागर,नेपाल सिंह, संजीव,  पुजा, बबली, रुद्र मित्तल, विकल्प आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *