हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी करेगें 2 घंटे के लिए चक्का जाम
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल |होडल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी 2 घंटे के लिए चक्का जाम करेगें। कर्मचारियों द्वारा यह दो घंटे के लिए चक्का जाम 15 नवम्बर को स्वर्गीय राजबीर चालक अम्बाला डिपो मामले में न्याय दिलाने की लड़ाई को लेकर किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य संगठन सचिव गंगाराम सौरोत ने जानकारी देते हुए बताया। उन्होंने बताया की रोडवेज यूनियन के जिन 15 कौशल के तहत लगे परिचालकों में भी हड़ताल में भाग लिया था उन साथियो को स्पस्टीकरण दिये गए हैं।इस मामले में सांझा मोर्चा सदस्यों ने कल महाप्रबंधक से फोन पर समाधान व मिलने का समय लेना चाहा लेकिन महाप्रबंधक ने फोन नही उठाया जिसको लेकर कर्मचारियों के इस गम्भीर मामले को देखते हुए मोर्चे ने महाप्रबंधक से मिलने का निर्णय लिया और जब वह पहुंचे तो पता चला कि महाप्रबंधक डिपो में नही हैं तो उन्होंने बहुत फोन किये परन्तु महाप्रबंधक ने किसी के फोन नही उठाए। फिर फोन बंद कर दिया।पूरे मामले में डिपो सांझा मोर्चे से चर्चा हुई और चर्चा के बाद राज्य सांझा मोर्चे के सदस्यों से फोन पर व डिपो में सांझा मोर्चा सदस्यों से राय लेने उपरांत 6 दिसम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक काम को छोड़कर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है और महाप्रबंधक को नोटिस भी दिया है। इस मौके पर जितेंद्र डागर प्रधान पलवल डिपो राजसिंह सौरोत मौजूद रहे।