हरियाणा में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए सुनहरा अवसर : डीसी नेहा सिंह

0

प्रदेश के सभी लाल डोरा के अंतर्गत आने वाले प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

city24news/@ऋषि भारद्वाज

गांव-मौहल्ले में यह जो ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं, वह भारत के गांव को नई उड़ान देने वाले हैं। स्वामित्व योजना केवल कानूनी दस्तावेज देने की ही योजना नहीं है, अपितु यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से प्रदेश के सभी लाल डोरा के अंतर्गत आने वाले प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलेगा, जिसके तहत स्वामित्व पोर्टल पर संपत्ति का डाटा स्वयं सत्यापित करने और त्रुटि के निवारण करने के लिए अब आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि लाल डोरा में स्थित किसी व्यक्ति के मकान का संपत्ति कार्ड उन्हें नहीं मिला है अथवा पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है, तो वह संबंधित व्यक्ति अपने नाम, मोबाइल अथवा फोन नंबर, पूर्ण पता एवं विवरण सहित  apply-for-svamitva@hry.gov.in  पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वैबपोर्टल  https://property.edisha.gov.in/pgrilogin पर विजिट कर सकते हैं और क्यूआर कोड भी स्कैन कर सकते हैं। उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला पलवल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के स्वामित्व योजना के सभी लाभार्थियों से इस योजना का समय रहते लाभ उठाने का आह्वïान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *