हरियाणा ने फुटबॉल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्षद्वीप को 1-0 अंक से परास्त कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्थान सुनिश्चित किया।
-एस जी एफ आई नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल और कबड्डी मुकाबले रोमांचक रहे।
City24News/ओम यादव
पानीपत | सत्यवीर धनखड मीडिया इंचार्ज खेल हरियाणा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पहले प्री क्वार्टर फाइनल मैच में सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा खेल मैदान पर केरला ने झारखंड को 5-1 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज की।
जोगेंद्र सिंह भोकर फुटबॉल कोच ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पाइट इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर पहले मैच में पंजाब टीम ने इबसो टीम को 4-1 अंक से परास्त किया।
बाल विकास खेल मैदान पर पहले मैच में उत्तराखंड टीम ने अरुणाचल प्रदेश टीम को 4-2 अंक से हराया।
सेवा साधना केंद्र खेल मैदान पट्टी कल्याणा पर आसाम टीम ने 4-1 अंक पेनल्टी शूटआउट के साथ चंडीगढ़ टीम पर विजय प्राप्त की।
पाइट इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल ने मणिपुर की टीम को 3-2 अंक से हराकर जीत दर्ज की।
पुलिस लाइन खेल मैदान पर सी बी एस इ दिल्ली टीम ने बिहार टीम को 4-2 अंक पेनल्टी शूटआउट के साथ हराकर विजय प्राप्त की।
पुलिस लाइन खेल मैदान पर त्रिपुरा की टीम ने ओडिशा की टीम को 2-0 से परास्त किया।
बाल विकास खेल मैदान पर हरियाणा टीम ने लक्षद्वीप टीम को 1-0 अंक से परास्त कर जीत दर्ज की।
आज के मुकाबलों के अवसर पर मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि रवि दहिया ओलम्पिक पदक विजेता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और सेमीफाइनल में पहुँची सभी टीमों को शुभकामनाएं दी ।
एस जी एफ आई नेशनल चैंपियनशिप सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा समालखा में चौथे दिन राकेश बूरा जिला शिक्षा अधिकारी,करण सिंह पूनिया जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी, रविन्द्र आंतिल जिला शिक्षा खेल सहायक अधिकारी,सीनियर प्रिंसिपल बिजेंद्र पूनिया,जयपाल सरोहा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, राकेश कादियान अध्यक्ष शारीरिक संघ,पवन नांदल,राजपाल सिंह और राकेश सिवाच आदि खेल आयोजक पदाधिकारियों ने सेमीफाइनल में पहुंची विजेता टीम खिलाड़ियों और उनके साथ आए टीम आफिसियल को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए फाइनल मुकाबले में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रदीप कादियान खेल प्रशिक्षक एवं सत्यवीर धनखड मीडिया इंचार्ज खेल हरियाणा ने बताया कि कबड्डी खेल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम निम्न प्रकार से हैं:-
हरियाणा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 42–22 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिल्ली ने संतुलित आक्रमण और मजबूत रक्षा के साथ महाराष्ट्र को 42–26 से हराया और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
विद्या भारती ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल को 40–22 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 37–36 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उच्च स्तर की फिटनेस, तकनीकी कौशल एवं टीम भावना का शानदार परिचय दिया। अब हरियाणा, दिल्ली, विद्या भारती एवं उत्तर प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। आगामी सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होने की पूरी संभावना है।
69वें एसजीएफआई राष्ट्रीय खेल – फुटबॉल अंडर-17 (बालक वर्ग)
क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी
69वें एसजीएफआई राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत फुटबॉल अंडर-17 (बालक वर्ग) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज उत्साहपूर्ण माहौल में जारी हैं। विभिन्न राज्यों एवं संगठनों की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए जोरदार संघर्ष कर रही हैं।
आज निम्नलिखित क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं:
• हरियाणा बनाम पश्चिम बंगाल
• त्रिपुरा बनाम असम
• केरल बनाम पंजाब
• सीबीएसई बनाम उत्तराखंड
