हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे : संजय जून

0

– फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में किया ध्वजारोहण
– नागरिकों को 79 में स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने उपमंडल फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत और शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और विश्व में सबसे विकसित राष्ट्र बन सके। यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग—हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। मंडलायुक्त ने युद्ध वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी आगे है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आज़ादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आज़ादी का सपना हिलोरे लेने लगा। यह केवल संघर्ष की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि अब अन्याय व गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का समय आ गया है। उस पहली चिंगारी की यादों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अंबाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और धारा 370 व 35A हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed