हथियार के बल पर धमकाने का आरोप

0
  • पीड़ित ने की आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
  • अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर परेशान करने का लगाया आरोप
  • आरोपी पर हाथ पैर काटने की धमकी का लगाया आरोप

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह शहर की अरावली कॉलोनी वार्ड नंबर एक निवासी पीडि़त आसमोहम्मद ने नूंह सिटी थाना में अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने शाहपुर नंगली निवासी आरोपी नियामत पुत्र आमीन निवासी गांव चंदेनी पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी सिकायत में कहा कि बीते 5 फरवरी को उनकी रिश्तेदार शकीला पत्नी अब्दुल कादिर व उनके पडोसी आरोपी नियामत पुत्र आमीन निवासी चंदेनी हालाबाद शाहपुर नंगली रोड का झगडा हो गया था। जिस बाबत में अपने रिश्तेदार शकीला के घर हाल चाल जानने के लिए गया था तो 6 जनवरी को दिन के 12 बजे मोबाईल पर फोन करके धमकी दी तुम शकीला के साथ जाकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करा रहे हो तुम इस मसले से अलग रहो नहीं तो तेरे पैर काट देगें। वह उसकी बात को हल्के में ले गया। उसके बाद भी आरोपी ने मुझे बार बार धमकिया। इसके बाद 12 जनवरी को रात को 8 बजे वह अपनी प्लाट पर मस्जिद के सामने खाना खाने के बाद टहल रहा था तभी एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। जिसमें 4 आदमी बैठे थे उनमे से दो आदमी बाहर उतरे उन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और उन्होंने सीधा मेरी छाती पर अवैध हथियार लगाकर धमकी दी तू नियामत चंदेनी के मामले में टांग अड़ा रहा है तुझसे पहले भी मना किया था लेकिन तू नहीं मान रहा है। यदि नियामत के मामले से दूर नहीं हुआ तो अगली बार तुझे सोचने समझने का मौका नहीं देंगे। और खत्म कर देगें। इतनी बात कहकर आरोपीयान अपनी गाड़ी को लेकर मौके से भाग गए। डर के कारण पुलिस को 112 नंबर पर फोन भी नहीं कर पाया। आरोप लगाया कि उक्त आरोपी नियामत दबंग किस्म का है आरोपी चरस, गांजा व अन्य नशीले पदार्थो का अवैध धंधा करता है। और इसने गिरोह बनाया हुआ है। जिस गिरोह का कर्ता धरता नियामत व उसकी पत्नी है जो लोगो को डरा धमकाकर भी पैसे वसूलते है। आरोपी से उन्हें व परिवार को जान व माल का पूरा खतरा है जो मेरे साथ कोई संगीन जुर्म कर सकते हैं। यदि मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेवार उक्त नियामत व उसकी पत्नी होगी। उन्होंने मांग की इस मामले में आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए और जान व माल की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि थाने में भी नियामत ने उनको धमकाकर गाली गलौच व मारने पर भी उतारू हो गया और फिर थाने के बहार आकर खड़ा हो गया। वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे। आरोपी लंबे समय से गरीबों को परेशान कर रहा है। शहर में होने वाले लड़ाई झगड़े में आरोपी की अहम भूमिका की जांच की जाए। जोकि शहर के भाईचारे के लिए नासूर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

इस बारे में नूंह सिटी थाना प्रभारी ओमबीर ने कहा कि पुलिस को थाने में शिकायत प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में दोषी पाए जाने वाले आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *