स्व: जमीला बैगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में जन्म लेती हैं: चौo बिरेन्द्र सिंह

0
  • मरहूम चौo तय्यब हुसैन की पत्नी जमीला बैगम के निधन पर परिवार के बीच सांत्वना देने सपरिवार पंहुचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौo बिरेन्द्र सिंह
  • लगातार तीसरे दिन भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नूँह निवास पर राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों का लगा रहा ताँता।

city24news@अनिल मोहनियां

नूंह | पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बैगम के निधन पर तीसरे दिन बुधवार को नूँह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के निवास पर हरियाणा प्रदेश के दिग्गज नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमलता सिंह पंहुचे। उल्लेखनीय है कि चौधरी बिरेन्द्र सिंह मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के बहुत करीबी मित्र रहे हैं। वे हमेशा चौधरी ज़ाकिर हुसैन को अपने बेटे की तरह स्नेह करते हैं। उन्होंने नूँह पंहुचकर सबसे बड़े सुपुत्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन, चौधरी फजल हुसैन व चौधरी ताहिर एडवोकेट से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। 

बिरेन्द्र सिंह ने पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। स्व: जमीला बैगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी व जनसेवा करने वाली महिला थी। जमीला बैगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन उनके बहुत करीबी दोस्त रहे हैं। स्व: जमीला बैगम को वे 1962 से जानते हैं। उन्होंने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया। वे हमेशा जरूरतमंद लोगों, बेसहाराओं व मजलूमों की मदद करने में आगे रहती थी। उन्होंने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। चौधरी ज़ाकिर हुसैन आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सूची में हैं।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक की माता श्रीमती जमीला बैगम को रविवार को मेदांता अस्पताल गुरूग्राम में ईलाज के दौरान देहांत हो गया था। बीते सोमवार को हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ नूँह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सुपुर्द-ए-खाक़ किया था। उनकी तदफीन (दफनाने) में सभी राजनैतिक दलों के नेता, समाजसेवी, उलेमा हज़रात, वकील साहिबान आदि ने शामिल होकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की थी। स्व: जमीला बैगम के निधन से मेवात ईलाका ही नहीं बल्कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में शौक का माहौल है। वे ऐसे घराने से ताल्लुक रखती हैं जिनकी पूरे देश में एक अलग ही पहचान है।   

बुधवार को सुबह मरहूमा जमीला बैगम की मग़फ़िरत के लिए उलेमा हज़रात ने दुआएँ करवाई जिसमें सैंकड़ों उलेमाओं, ईमामों व प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। 

खबर लिखे जाने तक बुधवार को भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन व उनके परिवार को सांत्वना देने विधायक मामन खाँ इंजिनियर, उद्योगपति सुभाष धींगरा, गिरिराज धींगरा, रिटायर्ड आईएएस विनय सिंह यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आज़ाद मौo, पूर्व मंत्री चौo हसन मौo, गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, आजाद सिंह, श्याम सुंदर सिंह पिनगवां, सुनिल जिंदल तावड़ू, पूर्व विधायक हबीब-उर-रहमान, तिजारा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इमरान खान, सुरेन्द्र सिंह पिंटू उजीना, मुफ्ती जाहिद हुसैन, लाला दीपचंद, शारिक हुसैन मालब, जिला महामंत्री दलबीर सिंह, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य बंट जिला विस्तारक बलविंदर सिंह,  वीरपाल कालियाका, चेयरमैन संजय मनौचा, अर्जुन दव चावला, चरण सिंह ईंडरी, सुरेन्द्र प्रताप आर्य, चौo सपात मेवली, सुधीर क्लाॅथ गुरूग्राम, फारूख खान एडवोकेट सोहना, जाकिर एडवोकेट सोहना, संजय गर्ग बिट्टू आदि के अलावा सैंकड़ो उलेमा हज़रात, ईमाम साहिबान व अन्य सैंकडो गणमान्य व्यक्तियों ने पंहुचकर मरहूमा जमीला बैगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा परिवार को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *