स्व: जमीला बेगम की अच्छाईयाँ, सादगी व अच्छे कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा

0
  • स्व: जमीला बेगम की अच्छाईयाँ, सादगी व अच्छे कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा: विधायक सुभाष सुधा 
  • रविवार को भी भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नूँह निवास पर राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक, उधोगपतियों व प्रमुख लोगों का लगा रहा जमावड़ा 

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | रविवार को भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर उनकी माताजी व पूर्व मंत्री व सांसद रहे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बेगम के निधन पर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों का लगातार जमावड़ा लगा रहा। रविवार को प्रमुख रूप से थानेसर से भाजपा विधायक  सुभाष सुधा, राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान, संजय जून आई ए एस, फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व डिप्टी स्पीकर व भाजपा नेता चौo गोपीचंद गहलोत, नूंह जेल की डिप्टी सुपरिटेंडेंट श्रीमती बिमला देवी, करनाल में एचएसवीपी में एस्टेट ऑफिसर श्रीमती अनुपमा मलिक, इनेलो नेता रोहताश लोहटकी, मंजुल पालीवाल प्रांत संयोजक सामाजिक समरसता, आचार्य देव कुमार कथा वाचक रोहतक, मनीष जैन, जे एस सैनी एडवोकेट, पूर्व एडीजीपी सुभाष यादव, हरी किशन झाड़सा, देवेन्द्र चौहान वजीरपुर, जगत सिंह भड़ाना, रविन्द्र जैन चेयरमैन, जी एस ठाकुर, मौलाना हबीबुल्लाह मेरठ, सुरेश गुर्जर, इमरान खतौली, वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य, CSR ट्रस्ट हरियाणा के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी, सिग्नेचर सत्तवा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, इकबाल चेयरमैन, जगन सिंह पार्षद, हनीफ बंदापुर, मौलवी नईम, नरेन्द्र शर्मा नूँह, दिनेश नागपाल, सूरज खुराना, मनोज यादव, आदि के अलावा सैंकडों प्रमुख लोगों ने पंहुचकर स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट, चौधरी फजल हुसैन, चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। 

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस दुख को सहने की प्रबल शक्ति प्रदान करे। स्व: जमीला बेगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी थी व जनसेवा करने वाली महिला थीं। उन्होंने हमेशा हमें अपने सगे बेटों से भी ज्यादा प्रेम दिया। वो हमेशा परिवारों और लोगों को जोड़ने का काम करती थीं। जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी में जरूरतमंदों, बेसहाराओं व मजलूम लोगों की सेवा में गुजार दी। उनकी अच्छाईयों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि हरियाणा व राजस्थान को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

सुभाष सुधा ने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। वे उनके बहुत करीबी मित्र हैं। स्व: जमीला जी ने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। चौधरी ज़ाकिर हुसैन आज भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। 

उल्लेखनीय है कि स्व: जमीला बेगम का निधन 31 दिसंबर को ईलाज के दौरान गुरूग्राम की मेदांता अस्पताल में हो गया था। उन्हें 1 जनवरी को नूँह के यासीन मेव डिग्री काॅलेज में दफनाया गया। उनकी तदफीन में हजारों लोगों ने शिरकत कर नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी थी। उसी दिन से स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करने वालों का चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर देश के कौने-कौने से लोगों का ताँता लगा हुआ है। भारी संख्या में लोग पंहुच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *