स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित- माँ और पुत्र ने किया एक साथ रक्तदान

0

समाचार गेट/आकाश दीप
करनाल
। भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक तथा दार्शनिक पाण्डुरंग अठावले ‘दादा’ की पुण्य तिथि पर नागरिक अस्पताल के रक्त कोष में 564 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता नरेश कुमार और परमाल सिंह मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि अनेक बार रक्तदान कर चुके सूबेदार सूरज भान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। 178 बार रक्तदान, 87 बार प्लेटलेट्स और 1 बार प्लाज़्मा दान कर चुके शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर का शुभारम्भ अतिथियों ने स्वयं रक्तदान करके किया। शिविर में क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा के दल ने रक्त संग्रहण किया। स्टार रक्तदाता नरेश कुमार और परमाल सिंह ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। सूबेदार सूरज भान ने कहा कि रक्तदान एक सरल और सुखद प्रक्रिया है। रक्तदान के पश्चात आनंद का अनुभव होता है। शिविर में माँ रेखा और पुत्र समीर ने एक साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, रजनी, आरती, नरेश कुमार, सूरज भान, विजय कुमार, सुनील कुमार, परमाल सिंह, सतीश, चंद्र प्रकाश, प्रवीण कुमार, मंजीत, रेखा, समीर और अन्य रक्तदाता उपस्थित रहे और रक्तदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *