स्वास्थ जांच शिविर में हजारों मरीजों ने उठाया लाभ
- एसडी विद्यालय खेड़ी में आयोजित मेगा स्वास्थ जांच शिविर में हजारों मरीजों ने उठाया लाभ
- चिकित्सकों की टीम ने जांच कर दवा वितरित की
- विद्यालय के चेयरमेन जगदेव यादव ने दिया सामाजिक सरोकार के निर्वहन का संदेश
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी ग्रुप ऑफ स्कूलस विद्यार्थियों को एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ चंहुमुखी विकास के लिए
प्रयत्नशील है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों का भी निर्वहन किया जाता है। एसडी शिक्षा समिति की ओर से रविवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए हजारों मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के प्रांगण में सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक चले इस स्वास्थ जांच शिविर को लेकर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि शरीर के विभिन्न भागों की जांच के लिए विशेषज्ञों का आमंत्रित किया। उन्होेंने बताया कि हृद्यरोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक वत्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुभूति यादव,हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.कुलदीप यादव,ईएनटी विशेषज्ञ
डॉ.विक्रांत डागर,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनंत दूबे व डॉ.प्रेम वर्धन की टीमें मरीजों की जांच कर
दवा वितरित की। इस दौरान बीपी,शुगर, ईसीजी व बीएमपी की जांच भी निःशुल्क की गई। सैकडों मरीजों को परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से विभन्न स्थानों पर इससे पूर्व छह कैंप लगाए जा चुके हैं,1020 मरीजों की आखों का आप्रेशन करवाया जा चुका है। इस मौके पर विद्यालय के सीईओ आरएस यादव,प्राचार्य औमप्रकाश यादव सहित क्षेऋ के गणमान्यजन हाजिर थे।