स्वास्थ्य व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए योग है जरूरी- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

0
  • उपायुक्त राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कारागार में आयोजित योग कार्यक्रम बतौर में मुख्य अतिथि हुए शामिल
  • जिला जेल अधीक्षक बिमला देवी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला कारागार में हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी कैदियों व बंदियों को राष्टï्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। योग जहां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, वहीं इससे नेतृत्व व आत्मविश्वास की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सहायक है, बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी जरूरी है। योग जैसे कार्यक्रमों से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में आयोजित इस योग कार्यक्रम से कैदियों को स्वास्थ्य लाभ व मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और इन योगासनों जैसे सूर्य नमस्कार, ध्यान और प्राणायाम के प्रशिक्षण से उन्हें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का निरंतर लाभ मिलेगा। उन्होंने जेल प्रशासन की भी तारीफ की कि कैदियों व बंदियों के लिए योग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व योग का प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य लाभ देने का काम किया। उन्होंने कैदियों का भी आह्वïान किया कि वे यहां से अच्छे नागरिक बनकर बाहन जाएं और समाज व देश की भलाई के लिए कार्य करें तथा जीवन में योग को हमेशा अपनाएं रखें और इस अभ्यास को दिनचर्या हिस्सा जरूर बना लें। 

जिला जेल अधीक्षक बिमला देवी ने उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और जिला कारागार की प्रतिदिन की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जेल नार्म्स के अनुसार जिला कारागार में कैदियों व बंदियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। कार्यर्क्रम में हरियाणा योग आयोग की ओर जिला में मुख्य योग प्रशिक्षक नीरज रानी ने सूर्य नमस्कार, ध्यान व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में जेल विभाग में मुख्य सिपाही प्रदीप जेलपुरिया ने एंकर की भूमिका निभाई। इस योग कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक रेशम सिंह, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन राजेश छौक्कर भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *