स्वस्थ खेल शारीरिक व सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त करता है
cityt24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | स्वर्गीय मां फूलवती की याद में अनुपम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर जीतपाल सिंह के मार्गदर्शन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अधिकारी सुखबीर तंवर रहे जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष हरिद्वारी लाल सौरोत द्वारा की गई तथा संचालन प्रधानाचार्य करतार सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य महेंद्र रावत, डीओसी योगेश सौरोत, विष्णु गौड ने शिरकत की। निर्णायक मंडल की भूमिका अमित कोच, सुनील डीपी, राजेंद्र डीपी, गंगा लाल डीपी द्वारा निभाई। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जीतपाल सिंह ने बताया एवीएम भिडूकी, खेल नर्सरी मीत्रोल, वाईएमसीए होडल एमवीएन मीत्रोल, अनुपम स्कूल, दयानंद स्कूल, बीवीएन खामी, राजकीय विद्यालय बंचारी सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। खेल कूद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुपम स्कूल के प्रबंधक हरद्वारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। जब शरीर स्वस्थ होगा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखना दिमाग की क्षमता को विकसित करने सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है व हमें सकारात्मक रूप से सोने संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।