स्थापना दिवस पर 124 रक्तमित्रों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
city24news@रोबिन माथुर
हथीन| एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बैंक परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और बैंक के होलसेल बैंकिग आपरेशन हैड गगन दास ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश कुमार गर्ग, बाल कल्याण समिति की पुर्व सदस्या अल्पना मित्तल, बैंक के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार, अधिवक्ता अतुल मंगला, डा. सरफराज, प्रवीण ग्रोवर ने रक्तमित्रों को बैज लगाकर किया।दीपक मंगला ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान वक्त की जरूरत है, रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवाओं को आगे आना चाहिए। डा. नरेश गर्ग ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर में 3 से 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही रक्त आपूर्ति के छोटे छोटे रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए। जिससे रक्तकोश में रक्त की निरन्तरता बनी रहे। मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान कर किसी भी मनुष्य का आपातकालीन परिस्थिति में जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही बताया कि शिविर में 124 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें में 40 लोगों और पांच महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस शिविर में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के अलावा आमजन ने भी भागीदारी दी। शिविर में अनिल कुण्डू, ध्रमेन्द्र पांचाल, ब्रह्म प्रकाश, तरुण कुमार दीपक जैन, डाॅ नरेश डागर, डा. रुपकुमार, सुमेश, बबीता, नितिन पांचाल, रुद्र, विकल्प मित्तल, नेपाल सिंह सिंह, कमलेश, मनीषा, पुजा आदि ने भी विशेष सहयोग किया।