स्कूल में छोडने के बहाने छात्रा को ओयो होटल में ले गया बाइक सवार व्यक्ति

0

-रेप करने के बाद छुट्टी टाइम तक वहीं रखा
-पुलिस ने पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत किया केस दर्ज  
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| शहर थाना कनीना अंतर्गत एक गांव की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने की मामला सामने आया है। छात्रा की माता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता का करीब छह वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। छात्रा सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी सहेली के साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जो बरसात होने के कारण दोनों छात्राएं किसी भवन के समीप खड़ी हो गई। बारिश ठहरने के बाद छात्राएं स्कूल की ओर बढने लगी तो पीछे से गांव का ही एक व्यक्ति बाइक लेकर आ गया ओर उन छात्राओं के पास रूक कर बारिश के मौसम का हवाला देकर बाइक पर साथ बैठने को कहा। उसने कहा कि वह उन्हें स्कूल में छोड देगा। छात्राएं उसकी बाइक पर बैठ गई। कुछ दूर चलने के बाद एक छात्रा को उतार दिया। दूसरी छात्रा को बहलाकर वह ओयो होटल में ले गया। जहां उसे डरा-धमका कर जबरदस्ती रेप किया। इतना ही नहीं स्कूल की छुट्टी टाइम तक उसे होटल में ही रखा। उसके बाद वह नहर के पास छोडकर चला गया। छात्रा ने घर पंहुचकर पूरा घटनाक्रम अपनी मा को बताया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर लीगल एड की उपस्थिति में बयान कलमबद्ध किए।
सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह व पुलिस की महिला जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि छात्रा का मैडीकल परीक्षण करवाने के बाद आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed