स्कूलों में शिक्षक ही नहीं तो सरकार का बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे पूरा होगा : तैय्यब हुसैन भीमसीका
city24news@ब्यूरो
पलवल|इनलो नेता तैय्यब हुसैन भीमसीका ने कहा कि हथीन क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षक ही नहीं तो सरकार का बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे पूरा होगा। उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग करेंगे । यदि फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ तो इनलो आन्दोलन करेगी। स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं जिससे परीक्षाओं का समय नजदीक होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ।शिक्षकों की कमी को लेकर इनलो मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग करेगी। इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता चौधरी तैय्यब हुसैन भीमसीका ने ग्रामीणों के साथ हुचपुरी, कौंडल स्कूलों का दौरा किया। जहां स्कूलों में स्टाफ की कमी देखने को मिली। कुछ विषयों के अध्यापक ही नहीं है। जबकि परीक्षाओं का समय नजदीक है।उन्होंने कहा कि कि स्कूलों में पेयजल व्यवस्था सुचारू नही है । जिससे विधार्थियों को पीने के पानी के लिए भागना पड़ता है।सफाई कर्मचारियों की कमी से शौचालयों की सफाई नहीं होती। जिससे विधार्थियों को परेशानी होती है।तैय्यब हुसैन ने बताया कि हैरत की बात तो यह है कि बिल्डिंगों की हालत भी जर्जर हैं। जिससे कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेवात में ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार केवल झूठे वादे कर जनता को बहकने में लगी है। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों में शिक्षा की नहीं तो सरकार का बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर इनेलो जोर-शोर से उठाएगी ।और मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर तुरंत स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग करेगी। यदि जल्दी स्कूलों में रिक्त पद नहीं भरे गए तो पार्टी की तरफ से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।