सोहना सब्जी मंडी के आढ़तियों ने प्रदर्शन कर जलाई टैक्स की प्रतियां
टैक्स को कहा काला क़ानून
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। सरकार द्वारा सब्जी मंडी आढ़तियों पर एकमुश्त कर लागू करने को लेकर सोहना आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । नाराज आढ़तियों ने टेक्स की प्रीतिया जला कर रोष प्रकट किया। आढ़तियों का कहना है कि सरकार उन पर जबरदस्ती एक मुक्त टैक्स ठोक रही है जिसे वह भरने में में सक्षम नहीं है । आढ़तियों का कहना है कि वह कमीशन एजेंट है जो कार्य होता है उसी के अनुसार फीस वहन कर सकते हैं लेकिन उन पर बिना काम किया ही सरकार एडवांस में साल का टैक्स ठोक रही है। जिसको लेकर आढ़तियों में रोष बना हुआ है।इस मौके पर आढ़ति एसोसिएशन का प्रधान कोकी ने बताया कि सरकार द्वारा अंग्रेजों की तरह उन पर तिगुना लगान थोपा जा रहा है। जिसे लेकर आढ़तियों में भारी रोष पनप रहा है। इस टेक्स के कारण उनका धंधा पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर आ गया है। यदि जल्दी इस टेक्स को वापस नहीं लिया गया तो वह काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा है ।यदि सरकार जल्द ही इस मामले को संज्ञान में नही लेती है तो अनिश्चित कालीन के लिए मंडी को बंद कर दिया जाएगा।
आढ़तियों ने बताया की नई सूचना में स्लैब बनाकर एडवांस मे आढ़तियों को मार्केट फीस भरने को कहा गया है। यह फैसला व्यापारियों के हित में नहीं है । आढ़ती किसान और उपभोक्ता के बीच की कड़ी है। ग्राहक से दो प्रतिशत टैक्स लेकर प्रति सप्ताह सरकार को दिया जाता है मौसम के अनुसार ही किसी वर्ष फसल कम या ज्यादा होने का कारण व्यापार प्रभावित होता है। सरकार में जो यह स्लैब बनाया है उसका आढ़ती पूरी तरह से विरोध करते हैं ।उनकी मांग है कि पहले की तरह उनसे फीस ली जाए और इस एक मुक्त कर को जल्द हटाया जाए।