सोहना थाने में बनाया जाएगा कंट्रोल रूम
- तीसरी आंख की निगरानी में होगी धार्मिक नगरी सोहना परिषद 22 लाख रुपए करेंगे खर्च
city24news@संजय राघव
सोहना | धार्मिक नगरी सोहना में सुरक्षा के मध्य नजर प्रमुख चौक – चौराहों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। बढ़ती दुर्घटना और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए पुलिस हाईटेक तकनीक से जुड़ने जा रही है ताकि कम संसाधन में भी शहर की सुरक्षा चाक – चौबंद तरीके से की जा सके। इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर हाई रिजाल्यूशन के अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस योजना पर नगर परिषद करीब 22 लाख रुपए खर्च करेगी ।इसके लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है।यातायात व्यवस्था भी तीसरी आंख की देखरेख में होगी। इसका कंट्रोल रूम सोहना थाने में बनाने पर विचार चल रहा है। कैमरों की मदद से पुलिस यातायात नियमों को तोड़कर चलने वाले वाहन चालकों के चालान भी करेगी और संदिग्धों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।सभी चयनित स्थानों पर अत्याध्ाुनिक आईपी बुलेट आऊटडोर नाइट विजन 4 मेगा पिुक्सल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
सोहना कस्बे की सुरक्षा रामभरोसे चल रही थी। नागरिकों की मांग पर पार्षदों ने कई साल पहले शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया। लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाया। शहरों की निगरानी व सुरक्षा के लिए कुछ साल पहले नागरिकों ने गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत के सामने रखी गयी जिसके बाद इस माँग पर कार्य शुरु किया गया। इस योजना के तहत कस्बे के के सभी चौक चौराहों पर हाई रिजाल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
शहर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद शहर के सभी हिस्सों में आसानी से नजर रखी जा सकेगी। एक ही स्थान पर बैठकर पूरे शहर के मुख्य चौक-चौराहों और मोहल्लों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी वारदात के बाद अपराधियों का आसानी से पहचाना किया जा सकेगा। साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिन्हांकित स्थानों पर जल्द ही पुलिस बल भेजे जा सकेंगे। कस्बे में चोरी, व झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आरोपित रात में ही फरार हो जाते हैं। जब तक मकान मालिक को पता चले और पुलिस अपनी जांच शुरू करती है तब तक आरोपित सोहना से बहुत दूर निकल जाते हैं। किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं होने के कारण पुलिस आरोपितों तक पहुंच नहीं पाती थी। कैमरा लग जाने से पुलिस को आरोपितों को पकड़ने में मदद मिलेगी।