सोलाका गांव  में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन 

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी गरीब वंचित पात्र लोगों को मौके पर उनका हक दिलवा रही है। यह रथ यात्रा पलवल जिले के गांव फाटनगर और सोलाका पहुंची। यात्रा के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रमों में विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी लोगों को सुनाया जा रहा है। रथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनैक्शन भेंट किए जा रहे हैं। वहीं परिवार पहचान पत्र,राशन कार्ड,पेंशन सहित अन्य दस्तावेजों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जागरूक किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप के माध्मय से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाईयां वितरित की गई है। ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार इस रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सरकार की यह अच्छी स्कीम है। लोगों को इसका लाभ लेनाा चाहिए।

लाभार्थी उदय सिंह ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के अनुसार उनके खाते में राशि लगातार आ रही है।

 ग्रामीण शौकीन  ने बताया कि विकिसित भारत यात्रा के दौरान गांव में कैप लगाया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। इसके अलावा राशन कार्ड,परिवार पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को ठीक करने का काम किया गया है। सरकार की यह अच्छी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अच्छा कार्य कर रहे है। महिला लाभार्थी प्रियंका ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्षन व चूल्हा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते है। अब चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *