सैकेंड इंटर स्कूल वुशु चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
- जिले के विभिन्न स्कूल एवं अकेडमी के लगभग 150 खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
- ड्रैगन मार्शल आर्ट अकेडमी की टीम ने जीती फर्स्ट रनरअप ट्राफी
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | वुशु अमेचर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा दूसरी इंटर स्कूल वुशु चैंपियनशिप 2023 का आयोजन सैक्टर 9 स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव राम भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल एवं एकेडिमयों से लगभग 150 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डिवाईन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विकास गोसाई,प्रदीप सरीन तथा योगेश अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चो का मानसिक विकास होता है। हरियाणा के खिलाड़ियों का आज पूरे हिंदुस्तान में बोलबाला है। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। हार जीत मायने नहीं रखती,आपसी प्रेम खिलाड़ियों में बने रहना चाहिए।
प्रतियोगिता में ड्रैगन मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ड्रैगन मार्शल आर्ट अकेडमी की टीम को फर्स्ट रनरअप ट्राफी मिली। सेकेंड रनर अप ट्रॉफी द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल को दी गई।
इन्होंने किए मैडल हासिलः विभिन्न कैटेगरी में खेले खिलाडी हियान छाबड़ा गोल्ड मेडल, रणबीर सरीन सिल्वर मेडल, सार्थक शर्मा गोल्ड मेडल, हितांश सिल्वर मेडल, देवांक ब्रॉन्ज मेडल, आदर्श रे गोल्ड मेडल, लक्ष्य कुमार सिल्वर मेडल, प्रतीक सिंह ब्रॉन्ज,शुभ चौधरी गोल्ड मेडल, युवराज गोल्ड मेडल, देवेंद्र गोल्ड मेडल, नित्यांश गोल्ड मेडल, रुद्रा शर्मा गोल्ड मेडल, शौर्य ब्रॉन्ज मेडल ब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में कियारा गेरा गोल्ड मेडल, वैदेही शर्मा सिल्वर मेडल, आरना दीवान ब्रोंज मेडल, हिनाया अरोड़ा ब्रोंज मेडल, सब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में प्रिशा गुप्ता गोल्ड मेडल, तनुष्का सिल्वर मेडल, महक खान ब्रोंज मेडल, गुंजन ब्रोंज मेडल, विधिका कौशिक गोल्ड मेडल, नेहा शांडिल्य सिल्वर मेडल ,आराध्या ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
कोच व रेफरियों को किया सम्मानितः इस अवसर पर प्रशिक्षकों एवं रेफ़री में वुशु एसोसिएशन फरीदाबाद के आर्गनाईजिंग सेक्रेटरी संतोष थापा, दिव्या,राघवेंद्र चौधरी, मनीष, संदीप, अर्जुन, राम राय, आशू यादव, अंकित अग्रवाल,लक्ष्मण दास, राजन, सुरेश तथा मनीष गिरि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।