सेहलंग व स्याणा में मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज

0

City24News/सुनील दीक्षित  
कनीना | सेहलंग में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में महेंद्र सिंह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर के हमले पखवाड़े में वह अपनी पत्नी के साथ प्लाट में आ गया था जहां जय भगवान भी हिस्सेदार है। जिसने अपने से अधिक हिस्से पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। उन्हें ऐसा करने से मना किया तो जयभगवान, एसके पुत्र नवनीत, पत्नी विजयंता व साले बलजीत ने उनके साथ मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट के उपरोक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर स्याणा गांव में पूर्व फौजी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल फौजी गजेंद्र पाल ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सांय करीब 5 बजे उनके पास 2-3 युवक आए और एक बोतल दारू देने की मांग की। उसने कहा कि वह दारू आदि का काम नहीं करता। इतना कहते ही युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पूर्व फौजी की शिकायत पर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *