सेवा पखवाड़े के तहत कनीना अस्पताल में शुरू की गई ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ योजना

-महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के चलते बुधवार को उप नागरिक अस्पताल कनीना सहित पीएचसी धनौंदा, सीएचसी सेहलंग में ‘स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार’ समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चिकित्सक डाॅ जितेंद्र मोरवाल, अंकित शर्मा, दीक्षा शर्मा, अनिता यादव, सतेंद्र यादव ने कहा कि अस्पताल में नागरिक सेवाओं का विस्तार किया गया है। महिलाओं के सुरक्षित स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। कनीना में आयोजित इस समारोह में पहुंचे वार्ड पार्षद दीपक चैधरी व योगेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने आम जन को स्वास्थ्य लाभ दिलवाने के लिए अस्पताल भवन, चिकित्सक, मैडीसन व अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इस समारोह में अस्पताल की डॉ रितु ने मातृत्व और शिशु की स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर आनलाईन नजर रखी जा रही है। आयुष विभाग चिकित्सक डॉ नेहा ने महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। उन्होंने महिलाओं में होने वाली उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख व स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी।
कनीना-धनौंदा अस्पताल में सुरक्षित स्वास्थ्य के संदर्भ में महिलाओं को जानकारी देती अस्पताल की चिकित्सक।