सेवा की मिसाल कायम कर रहा डा. सूरजप्रकाश आरोगय केंद्र

0

निशुल्क जांच शिविर में विधायक ने की शिरकत

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद, | भारत विकास परिषद द्वारा सैक्टर-8 में संचालित डा. सूरजप्रकाश आरोगय केंद्र समाजसेवा की एक मिसाल कायम कर रहा है। उक्त वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आरोगय केंद्र में आयोजित निशुल्क जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं रियायदी दरों पर देना आसान नहीं है परंतु डा. सूरजप्रकाश आरोगय केंद्र ने असंभव को भी अपने समाजसेवा के भाव से संभव कर दिया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने केंद्र द्वारा शुरु की जा रही आईपीडी सेवाओं के लिए भी राजकुमार अग्रवाल, अरुण, बजाज , मनोज टांटिया, आईडी महाजन, राकेश गुप्ता समेत तमाम टीम की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर विशेष रूप से सजन जैन, सिही मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल, मनोज मंगला संजय गर्ग, केके मित्तल, अशोक गोयल, दिनेश अग्रवाल, समीर शर्मा आदि मौजूद रहे। उन्होंने इस मोके पर कैंप में जांच करवा रहे लोगों से भी बातचीत की और आरोगय केंद्र की टीम से भी सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 जनवरी से केंद्र में 20 बैड की आईपीडी सेवा लोगों की मांग को देखकर विधिवत शुरु की जा रही है। इसके साथ ही एनीमिया की जांच व मोतियाबिंद के आंखों के आपरेशन करने की भी योजना है। इस मौके पर समाजसेवी अरुण बजाज ने डा. सूरजप्रकाश आरोगय केंद्र की सेवाओं पर प्रकाश डाला व मनोज टांटिया ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर आदि मौजूद थे।
कैप्शन : भारत विकास परिषद द्वारा सैक्टर-8 में संचालित डा. सूरजप्रकाश आरोगय केंद्र द्वारा आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में राजकुमार अग्रवाल, अरुण, बजाज , मनोज टांटिया व अन्य गणमान्यजन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *