सेम समस्या से निजात दिलाने के लिए नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

0

city24news@रोबिन माथुर

हथीन | शनिवार को स्थानीय बीजेपी विधायक प्रवीण डागर ने गांव मडंकौला, कानौली व स्यारोली में सेम के 84 बोरवेल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव मडंकौला सहित गुरुग्राम नहर के आसपास के लगभग 20 गांवो की हजारों एकड़ जमीन पिछले 20/25 साल से सेम से लगातार पीड़ित रही है, जिससे हमारा किसान बिल्कुल बर्बाद हो गया। जहां पिछली सरकारे जो किसान हितैषी होने का दंभ भर्ती है हमारे किसानों द्वारा बार-बार कहने पर किसानों को बर्बाद करने वाली समस्या की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा।
आज जिस दिन से आप सबके सहयोग और आशीर्वाद आपने मुझे हथीन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी और मनोहरलाल को इस प्रदेश का मुखिया बनाया, हथीन की प्रगति रैली में व हरियाणा विधानसभा सभा सत्र में मेरी पहली मांग हमारे किसानों की सेम की समस्या खत्म कराने की थी। जिसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हथीन क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ की लागत के 150 बोरवेल लगाने को मंजूरी दी। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग व आशीर्वाद से हमारे 64 बोरवेल पहले सुचारू हालत में जिनसे लगभग 3000/4000 एकड़ जमीन का सुधार हो चुका है और किसानों के चेहरे खेतों में फसल देखकर खुश हैं। आज मेरे द्वारा लगभग 6 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 84 बोरवेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जो गुरुग्राम नहर के आसपास मंडकौला, कानौली, सयारोली, खेड़ली जीता, रीबड, मडंनाका, अकबरपुर नाटौल, बिघावली, जैनपुर आदि गांवों के जंगल में लगाए जा रहे हैं। जल्द ही इनका कार्य पूरा कर किसानों को सम्पूर्ण रूप से सेम से निजात दिला दी जाएगी। इस अवसर पर मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद व इस विकराल समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए धन्यवाद करता हूं और जहां कहीं भी और बोरवेल की आवश्यकता होगी उन्हें भी मंजूर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए किसानों के हित सबसे उपर है। इसकी मैं अपने क्षेत्र के लोगों की तरफ से प्रशंसा व सराहना करता हूं। हथीन के किसानों को प्रदेश के अन्य किसानों के बराबर लाना मेरा ध्येय है, आज किसानों के खेतों के लिए रास्ते व सड़कों का निर्माण कराया जा रहा। नई अनाजमंडी का निर्माण गांव मंडकौला में किया जाएगा, गन्ना किसानों को सबसे अधिक मूल्य व 14 फसल एमएसपी पर हरियाणा सरकार द्वारा खरीदी जा रही है। भावतरं भरपाई योजना, फ़सल बीमा योजना,  किसान निधि लागू कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर‌ रही है। सिंचाई के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर विधायक हथीन के साथ गांव मंडकौला में देवी पूर्व सरपंच, सुमेर सिंह उप चेयरमैन ब्लाक समिति हथीन, राजू शर्मा सरपंच हसनपुर, नरेन्द्र डागर, धर्म मेम्बर, छिददा मेम्बर, हरकिशन, जग्गी, जीवनलाल, नरेश डागर, गांव कानौली में सुबे सरपंच, बच्चू, लेखी, नरेन्द्र पूर्व सरपंच, बैदा, गांव सयारोली में जिले पूर्व सरपंच, जीतू, राजमल, महेश खेड़ली व सिंचाई विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *