सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

0
  • उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक
  • जिला में ओवर लोड़ डंफर व अवैध माइनिंग जैसी गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति व खनन गतिविधियों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विभिन्न विभागों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समिति ने स्थानीय सड़क मार्गों पर सुरक्षा व ट्राफिक नियमों की अनुपालना करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला में ओवर लोड़ डंफर व अवैध माइनिंग जैसी गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। जिला सड़क सुरक्षा समिति जनमानस को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करने और सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए संबंधित विभाग जरूरी कार्यवाही करे। शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय व शहरी क्षेत्रों से बाहर पीडब्ल्यूडी 5 किलोमीटर लंबी दूरी में मॉडल रोड तैयार करे, जोकि सुरक्षा व सुंदरता की दृष्टिï से सभी नियमों पर खरा उतरे। राष्टï्रीय राजमार्गों पर स्थित एंबुलेंस मौजूद हो और उसकी लोकेशन नजदीकी थानों व अस्पतालों से भी होनी चाहिए। सड़कों व चौराहों पर स्थित सभी ट्रैफिक लाइटें चालू रहनी चाहिएं। सीसीटीवी कैमरों की एक जगह कनेक्टिविटी करते हुए एक बड़ा कंट्रोल रूम तैयार करवाया जाए, जहां से पूरे शहर व सड़कों पर स्थित कैमरे की कनेक्टिविटी रहे। सड़कों पर स्थित अवैध कटों को बंद किया जाए तथा स्कूलों के सामने सड़क पर जहां संभव हो, वहां पर बे्रकर जरूर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि तावड़ू बाईपास पर चौक खराब स्थिति में है, इसे नगर पालिका तावड़ू द्वारा सुंदर व आकर्षक चौक बनाया जाए तथा इसका पूर्ण निर्माण करवाया जाए। केएमपी पर टूटी ग्रिल ठीक करवाई जाएं, जहां पर रोड खराब हैं, वहां उसे ठीक करवाया जाए तथा इस पर लाइटें भी चालू रखी जाएं। 

उपायुक्त ने कहा  कि गत दिनों एसडीएम तावड़ू ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले व ओवर लोङ्क्षडंग वाहनों के 72 चालान किए गए और उन पर एक लाख 55 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार एसडीएम नूंह ने करीब 33 हजार 500 रुपए के तीन चालान किए। उन्होंने कहा कि इन चालानों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लोग यातायात नियमों की अनुपालना शुरू कर दें। सिकारपुर-तावड़ू रोड पर गांव का पानी सीधा सड़क पर आने से रोड टूट रही है, इसके लिए उसके साथ में नाले बनाए जाएं, ताकि रोड पर पानी न आए। अवैध खनन करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। इनके वाहन जब्त किए जाएं और जुर्माना भी किया जाए। 

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वाहनों पर ट्राई एंगल में रिफलेक्टर टेप लगाई जाएं, ताकि धुंध या रात्रि जैसे मौसम में वाहनों को दूर से देखना संभव हो सके। इसके लिए पूरा जिला में अभियान चलाया जाए तथा रिकशा, रेहड़ी, टै्रैक्टर-ट्राली, बड़े वाहन सहित अधिक से अधिक वाहनों को कवर किया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टिï से बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि राज्य व नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, आरटीए मनीष सहगल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed