‘सुरक्षित जननी माह’ योजना के तहत पी एच सी घासेड़ा में कैंप का आयोजन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घासेड़ा में सरकार की ‘सुरक्षित जननी माह’ योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु शनिवार को कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में गर्भवती महिलाओं के सभी तरह के चेकअप किए गए,और उन्हें उचित दवाएं भी दी गई। पीएचसी घासेड़ा के इंचार्ज डाक्टर शिवम् ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के आदेशानुसार जुलाई माह को ‘सुरक्षित जननी माह’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। कैप में विशेषज्ञ द्वार सीबीसी,हाइट,आरबीएस,एचआईवी,यूपीटी समेत अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि सभी जांच विशेषज्ञ डॉक्टर अराधना की निगरानी में किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी महिला के अधिक परेशानी होती है तो ऐसे मामले में पेशंट को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। कैंप में मौजूद डॉक्टर शबनम सीएचओ,डॉक्टर सलमा नर्सिंग ऑफिसर व डॉक्टर लक्ष्मी देवी एलएचवी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के जांच के लिए अस्पताल आ रही हैं। जिनकी सभी जांच सीबीसी,आरबीएस,एचआईवी व यूपीटी एलटी प्रीता व एलटी रवींद्र के द्वारा की जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षित जननी माह योजना की क्षेत्र के लोगों ने तारीफ की है। घासेड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त योजना का हमारी महिलाओं को बेहद फायदा हो रहा है। यह योजना महिलाओं के लिए मुफीद साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed