सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एसडी विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन

-प्रथम रनअप सोशल बलूनी बरहम वाला देहरादून व आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून रहा द्वितीय रनरअप
– मुख्य अतिथि डिप्टी डीईओ डॉ विश्वेश्वर कौशिक व चेयरमैन जगदेव यादव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
-एसडी विद्यालय में 11 सितंबर से जारी सीबीएसई नैशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ समापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-कपूरी मार्ग स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले पांच दिन से जारी सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा जबकि प्रथम रनअप सोशल बलूनी स्कूल बराही वाला, देहरादून उत्तराखंड व आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून की टीम रही द्वितीय रनअप। जिन्हें मुख्य अतिथि डिप्टी डीईओ डॉ विश्वेश्वर कौशिक व चेयरमैन जगदेव यादव ने ट्रॉफी अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों से अनुशासन, एकाग्रता व शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलने वाला खिलाडी आगे बढता है।
विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि इस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 6 देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई सहित भारत देश के 9 जोन से करीब 1400 बॉक्सरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर चेयरमैन जगदेव यादव ने देश-विदेश से आये खिलाड़ियांे को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बडा महत्व है। विद्यार्थी खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपने भविष्य को सुधार सकते हैं। केंद्र तथा प्रदेश सरकार खेलों को बढावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में भी अपना कैरियर बना सकते है। उन्होंने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप में आए खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कनीना शहर थाना पुलिस कर्मचारी दिनरात मुस्तैद रहे वहीं उपनागरिक अस्पताल कनीना की चिकित्सक टीम लगातार फिल्ड में डटी रही।
उन्होंने प्रतियोगिता में जय-पराजय वाले खिलाड़ियों से कहा कि जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू है। पराजित होने वाले खिलाड़ियों को इससे निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ओर जीत हासिल करने वाले खिलाडी को निरंतर अभ्यास करते रहने चाहिए।
उन्होने कहा कि अंतिम मुकाबले में महिला खिलाड़ियों के 19 आयु व 45 किलोग्राम भार वर्ग में नोर्थ जोन से गुंजन, 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में नोर्थ जोन से जिया, 48-51 किलोग्राम भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 ए से कशिश मलिक, 51-54 किलोग्राम भारवर्ग में महक, 54-57 किलोग्राम भारवर्ग में कंचन, 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में निलाक्षी, 60-64 किलोग्राम भारवर्ग में निकिता दांगी, 64-66 किलोग्राम भारवर्ग में ईवा यादव, 66-69 किलोग्राम भारवर्ग में शेरी मरांडी, 69-75 केलोग्राम भारवर्ग में हंसिका, 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में सेम तथा 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में सिद्धिका सैनी ने विजय प्राप्त की।
लडकों की 17 आयु व 44-46 किलोग्राम भारवर्ग में समेर, 46-48 किलोग्राम भारवर्ग में यश कुमार, 48-50 किलोग्राम भारवर्ग में रोहन जोशी, अजय प्रताप सिंह, तेजस कोशियार, विवेक केसरवानी, 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में पवन सिंह कुलोरा, विशाल, 52-54 किलोग्राम भारवर्ग में मोहित भ्ंाडारी, 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में फ्राईस्ट जोन से उमेश ने जीत हासिल की।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, खेल प्रमुख तेजपाल कोच, सोनू कोच, प्रदीप फुटबाल कोच खेड़ी, प्रवीन वाॅलीबाल कोच, दीपक कब्बड़ी कोच, विकास कोच, संगीता डीपी व ज्योति डीपी आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-केएनए 15 2 व 15 3
कनीना-बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के अंतिम मुकाबले में हिस्सा लेते बाॅक्सर तथा ओवरआॅल विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि डाॅ विश्वेश्वर कौशिक व चेयरमैन जगदेव यादव।