सीए फाउंडेशन की परीक्षा में एसडी स्कूल की छात्रा सोनम का चयन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की होनहार छात्रा ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि वाणिज्य संकाय की छात्रा सोनम ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सोनम ने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास की है। जो सबके विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर उन्होंने अभिभावक व शिक्षकों को इसी प्रकार मेहनत के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने छात्रा को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील यादव, देवव्रत, अनिता यादव, स्नेहलता उपस्थित थे।
