सीआईए ने ट्रक कन्टेनर से अवैध शराब की बरामद

0
  • सीआईए ने कन्टेनर से अवैध शराब की 809 पेटी बरामद की
  • अलग-2 मार्का की अग्रेंजी शराब की टूटी हुई 21 पेटी की बरामद

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| सीआईए तावडू प्रभारी निरीक्षक सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ में तैनात उप-निरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ गस्त में केएमपी पुल धुलावट के ऊपर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक गाड़ी दस टायरा जिस पर फर्जी नम्बर महाकाल 46 AF 8339 लगाये हुए है तथा उक्त बंद गाड़ी कन्टेनटर में अवैध शराब भरी हुई हैं। अवैध शराब तस्करी के लिए केएमपी से होते हुए गुरुग्राम की तरफ जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर नाकाबन्दी शुरू की गई। जो करीब 15-20 मिनट बाद उक्त  गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम ने रुकने का ईशारा किया। गाड़ी चालक पुलिस टीम की नाकाबंदी को देखकर नाका तोड़कर गाड़ी कन्टेनर को भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछाकर गाड़ी को काबू किया लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भागने में कामयाब हुआ।  आगे सीआईए प्रभारी ने बताया कि जब गाडी की बाडी को खोलकर चैक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की अलग-2 मार्का की कुल 809 पेटियां ( 9708 बोतल ) व अलग-2 मार्का की अग्रेंजी शराब की टूटी हुई 21 पेट्टी पेटी भरी हुई थी । नियमानुसार अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना सदर तावडू में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी हैं। आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *