सीआईए टीम पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ाया
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | गौ तस्करी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने गई सीआईए होड़ल पुलिस टीम पर ग्रामीणों फायरिंग और पथराव कर दिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को ग्रामीण छुड़ा ले गए। बहीन थाना पुलिस ने सीआईए होड़ल के इंचार्ज हनीश खान की शिकायत पर आरोपी रहीस सहित अन्य सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बहीन थाना की प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया कि होड़ल सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर हनीश खान ने थाना में मामला दर्ज कराया है कि वह अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी पर गश्त पर था। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि मई 2021 में दर्ज गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहा कोट गांव निवासी रहीस गांव में ही दुकान पर बैठा हुआ है। इस सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने छापा मारकर रहीस को मौके पर पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाने लगे। इस बीच अवैध हथियारों से ग्रामीणों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। बमुश्किल पुलिस टीम ने जान बचाई। सीआईए टीम की तरफ से रिंकू एवं संदीप कुमार ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। आरोपी पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पकड़े गए गौ तस्कर रहीस को छुड़ा कर ले गए। छापा मार टीम के इंचार्ज हनीश खान का कहना है पुलिस के ऊपर फायरिंग करने वालों में छुड़ाए गए गौ तस्कर रहीस के परिवार वाले एवं महिलाएं शामिल थीं। इस झगड़े में हैडकांस्टेबल सतीश को चोट आईं। सतीश का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस हमले में पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने कोट गांव में छापामारी की। समाचार भेजे जाने तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नही लग पाया है। आरोपी घरों को छोड़कर फरार हो गए हैं। जांच अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।