सिहोर विद्यालय में हुआ जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

0

-दर्जनभर स्कूलों के विद्यार्थियों की टीमों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सिहोर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहोर में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के दर्जनों स्कूलों से आए विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विश्वेश्वर कौशिक ने बीआरसी दिलबाग सिंह की उपस्थिति में किया। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्रालय केंद्र सरकार के सहयोग से एससीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित इस संसद प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने संसद के अध्यक्ष,मंत्री एवं सांसदों की भूमिका निभाई और देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को रखा। संसद की कार्रवाई शुरू होने से लेकर स्थगन तक का रूपांतरण किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाइट महेंद्रगढ़ के शिक्षक डाॅ राकेश कुमार, नरेश कुमार व किरण यादव शामिल थी। प्रतियोगिता का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। जिसमें अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। विद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार ने मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल का स्वागत किया। युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी पारितोषिक वितरित किया। इस मौके पर शिक्षक हिम्मत सिंह, सुक्रम सिंह, कर्ण सिंह, विक्रम सिंह के अलावा सरपंच हरीश कुमार, सूबेदार मेजर बलवंत सिंह,बुधराम,सूबे सिंह, धर्मपाल सिंह, सुभाष चंद,नौबत राम, कृष्ण कुमार, कुलदीप सिंह उपस्थित थे।
कनीना-युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित करते मुख्यातिथि व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed